Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

उप तहसील निथर के स्वयं सहायता समूह दुराह ने रोपी हरियाली।

लीला चंद जोशी। ब्यूरो निरमण्ड। 8 अगस्त। जिला कुल्लू के उप तहसील निथर के दुराह गांव के स्वयं सहायता समूह दुराह व स्वयं सेवी गगन ज...

लीला चंद जोशी।
ब्यूरो निरमण्ड।
8 अगस्त।
जिला कुल्लू के उप तहसील निथर के दुराह गांव के स्वयं सहायता समूह दुराह व स्वयं सेवी गगन जीत प्रेमी ने रविवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया ।इस कार्यक्रम के तहत 100 से भी अधिक पौधे रोपे गए ।इस कार्यक्रम का आयोजन स्वयं सहायता समूह की प्रधान अनीता पॉल के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम में समूह की सभी सदस्यों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। उन्होनें पेड़ लगाना कितना जरूरी है यह समझते हुए सभी को एक बेहतरीन तरीके से प्रकृति के प्रति अपने लगाव को सबके सामने सांझा किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम तभी आगे बढ़ सकता है जब हम पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेवारियों को समझेंगे । यदि आज इस विषय पर ध्यान न दिया गया तो भविष्य में सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ- साथ बहुत से जंगली जानवरों का घर छिन जाने से वे मानव बस्तियों के बीच जाने को मजबूर हो जाएंगे, जिसके भयंकर परिणाम सबको भुगतने पड़ेंगे।
संजौली महाविद्यालय के होनहार गगन जीत प्रेमी हर सामाजिक गतिविधियों में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करते रहते हैं। इन्होंने हाल ही में ग्रीन आर्मी नाम की एक बेहतरीन पर्यावरण के प्रति सजग कार्यप्रणाली का निर्माण किया है। जिसके बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने बताया की ग्रीन आर्मी का हिस्सा बनने के लिए किसी भी व्यक्ति को एक साल में तीन पेड़ लगाना अनिवार्य है, साथ ही उनकी देखभाल व पूर्ण रुप से ब्योरा देना भी अनिवार्य है। यदि कोई व्यक्ति एक साल में इस कार्य को पूरा करना भूल जाते हैं तो वह ग्रीन आर्मी का हिस्सा बनकर नहीं रह सकते । ग्रीन आर्मी का हिस्सा बनने हेतु नीचे दिए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं ।
9418887826

No comments