गब्बर सिंह वैदिक। ब्यरो ब्रो, जगातखाना। 2 अगस्त। विकासखण्ड निरमण्ड के अंतर्गत अम्बेडकर जनशक्ति युवा मण्डल गांवबील द्वारा रविवार ...
ब्यरो ब्रो, जगातखाना।
विकासखण्ड निरमण्ड के अंतर्गत अम्बेडकर जनशक्ति युवा मण्डल गांवबील द्वारा रविवार को पौधारोपण किया गया ।युवा मण्डल के सदस्यों ने ग्लोबल वार्मिग से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में स्थानीय लोगों को अवगत कराया एवं इन दुष्प्रभावों से बचने के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में भी जानकारी प्रदान दी ।
साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों को भी पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया।अम्बेडकर जनशक्ति युवा मण्डल ने आम जनमानस से भी अपील की है कि अधिक से अधिक पौधारोपण करने में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में ग्लोबल वार्मिग के प्रभाव को कम किया जा सके।
No comments