Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

अम्बेडकर जनशक्ति युवा मण्डल गांवबील ने किया पौधारोपण।

गब्बर सिंह वैदिक। ब्यरो ब्रो, जगातखाना। 2 अगस्त। विकासखण्ड निरमण्ड के अंतर्गत अम्बेडकर जनशक्ति युवा मण्डल गांवबील द्वारा रविवार ...

गब्बर सिंह वैदिक।
ब्यरो ब्रो, जगातखाना।
2 अगस्त।
विकासखण्ड निरमण्ड के अंतर्गत अम्बेडकर जनशक्ति युवा मण्डल गांवबील द्वारा रविवार को पौधारोपण किया गया ।युवा मण्डल के सदस्यों ने ग्लोबल वार्मिग से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में स्थानीय लोगों को अवगत कराया एवं इन दुष्प्रभावों से बचने के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में भी जानकारी प्रदान दी ।
साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों को भी पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया।अम्बेडकर जनशक्ति युवा मण्डल ने आम जनमानस से भी अपील की है कि अधिक से अधिक पौधारोपण करने में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में ग्लोबल वार्मिग के प्रभाव को कम किया जा सके।
इस पौधारोपण कार्यक्रम में युवा मण्डल के सदस्य हंस राज, ईश्वर दास,महेंद्र सिंह,संत राम, बीरबल, दुर्गा सिंह, अर्वन राठौर, टिकम राम, बहादुर सिंह, जगदीश, श्याम लाल, अभिषेक चंदेल ने अपनी भागेदारी सुनिश्चित की।

No comments