Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

स्पार्क संस्था ने किन्नौर की ज्ञाबुग पंचायत में किया एक दिवसीय पशुपालन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन।

गुरदास जोशी। ब्यूरो रामपुर। 12 अगस्त। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के सौजन्य से स्पार्क संस्था द्वारा चलाए जा ...

गुरदास जोशी।
ब्यूरो रामपुर।
12 अगस्त।
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के सौजन्य से स्पार्क संस्था द्वारा चलाए जा रहे समग्र ,जनजातीय विकास कार्यक्रम के तहत वीरवार को किन्नौर जिले की ग्राम पंचायत ज्ञाबुग के गांव रुश्क्लग में एक दिवसीय पशुपालन तथा उनके रख रखाव पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें ज्ञाबुग, रुश्क्लग, तलिंग के 45 किसान बागवानों ने अपनी भागेदारी सुनिश्चित की। इस मौके पर पशु चिकित्सक डॉक्टर अरविंद मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने उपस्थित लोगों को पशुपालन के आधुनिक तरीकों से अवगत कराते हुए कहा कि पशु पालन से हमारी आय में वृद्धि होती है। हम सब को हर मौसम में पशुओं का ध्यान रखना बहुत जरुरी है। इस शिविर मे संतुलित आहार के बारे में एवं उसके लाभ, पशु की अवस्था एवं उत्पादन के अनुसार आहार की मात्रा, पशु आहार में हरे चारे एवं खनिज मिश्रण के महत्व आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। 
संस्था के परियोजना समन्वयक मनमोहन नेगी ने बताया कि संस्था समग्र जनजातीय विकास कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों को अलग- अलग विषयों पर जागरूक करने के उदेश्य से प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन कर रहा है। इस का मुख्य उद्देश्य आधुनिक तरीको से किसानों की आय में वृद्धि करना है। इस मौके पर संस्था के कार्यक्रम संयोजक मनमोहन नेगी, हिर्पल नेगी, विध्या,बहादुर नेगी, करिश्मा, हीर सिंह, सहायक पशुपालन विभाग से तेन्जन आदि मौजूद रहे।

No comments