Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

निरमण्ड खण्ड की ग्राम पंचायत सराहन ने चलाया स्वच्छता अभियान।

लीला चंद जोशी। ब्यूरो निरमण्ड। 12 अगस्त। विकासखण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत सराहन के युवा मण्डल दोहरानाला, महिला मण्डल झलेर, स्वं...




लीला चंद जोशी।
ब्यूरो निरमण्ड।
12 अगस्त।
विकासखण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत सराहन के युवा मण्डल दोहरानाला, महिला मण्डल झलेर, स्वंय सहायता समूह पानरी व शरनी ने 01 अगस्त से 15 अगस्त तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सयुंक्त रूप से एक दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया।इस स्वच्छता अभियान के दौरान इन्होंने रास्तों , नालियों व रास्ते के साथ उगी कंटीली झाड़ियों काटा। साथ ही युवा पीढ़ी को नशे के सेवन से बचाने के लिए भांग के पौधों को उखाड़ कर नष्ट किया। इस मौके पर पंचायत प्रधान प्रेम चन्द ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे व उन्होंने सभी लोगों को गांव को स्वच्छ व साफ - सुथरा रखने की शपथ दिलाई। सभी लोगों ने निश्चय किया कि वे अपने गांव को साफ़ - सुथरा रखेंगे और कूड़े का सही तरीके से निष्पादन करेंगे । इस अवसर पर ग्राम पंचायत सराहन के प्रधान प्रेम चन्द ठाकुर, झलेर वार्ड की वार्ड सदस्या जयवंती,युवा मण्डल प्रधान श्याम लाल, सचिव लाल चन्द, महिला मण्डल की प्रधान रूमा देवी, सचिव रीना देवी, जिया लाल, संदीप, चमन लाल, मोहन लाल, श्याम लाल, कोल राम, दौलत राम,लाल चन्द, आशा देवी, रमना देवी, मुहरतू देवी, शारदा, शकुन्तला, पूनी देवी, शेतु देवी, सवारी देवी, विमला देवी, इंद्रा देवी व अन्य समस्त ग्रामवासियों ने भाग लिया।

No comments