Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

आजीवन सदस्य, कार सेवा संस्था- कुल्लू और कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंध निदेशक सुरेश कुमार व उनकी धर्मपत्नी रितु देवी ने पीजीआई में ईलाज करवा रहे हरिचंद को दिया आर्थिक सहयोग।

लोकेंद्र सिंह वैदिक। जिला ब्यूरो कुल्लू। 14 सितम्बर।   बंदरोल सब्जी मंडी से अपने घर डोभी गांव के साथ लगते शेलदी गांव का निवासी ह...

लोकेंद्र सिंह वैदिक।
जिला ब्यूरो कुल्लू।
14 सितम्बर।
 बंदरोल सब्जी मंडी से अपने घर डोभी गांव के साथ लगते शेलदी गांव का निवासी हरी चंद 34 वर्षीय अपने एक जीप चालक दोस्त के साथ जीप में घर आ रहा था कि तभी तेज गति से गाड़ी चलाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और रायसन पुल टकरा गई। इस दुर्घटना में  हरी चंद जोकि कंडक्टर साइड में बैठा हुआ था। उसके शरीर में अंदरूनी और बाहरी काफी चोटें लगी। इस दुर्घटना के बाद उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया और फिर इलाज के लिए नेरचौक अस्पताल भेजा गया तथा जहां से डॉक्टरों द्वारा हरी चंद को पीजीआई को रेफर कर दिया गया।हरी चंद एक गरीब परिवार से संबंध रखते है । हरी चंद किसी दूसरे की गाड़ी चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है, उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे है।उसके पास ईलाज करने के लिए भी पर्याप्त पैसा नहीं है। जमा पूंजी ईलाज के लिए खर्च हो गई। पड़ोसियों को रिश्तेदारों से भी ईलाज के लिए पैसा उधार मांगा है। अब ऐसी स्थिति आ चुकी है कि रिश्तेदारों ने भी बहाने बनाने शुरू कर दिए है और अब वे समाजसेवियों के पास मदद के लिए पहुंच रहे हैं।उनका ईलाज पीजीआई में चल रहा है। परिवार व रिश्तेदार द्वारा अभी तक ईलाज के लिए डेढ़ लाख से ऊपर खर्च कर दिए हैं। ऐसे में हरिचंद की माता मदद मांगने के लिए कार सेवा दल संस्था कुल्लू के ऑफिस आई और उन्होंने बताया कि आज तक खर्चा उन्होंने बड़ी मुश्किल से किया। जो भी जमा पूंजी और रिश्तेदारों  के द्वारा दिए गए पैसे व कुछ पैसे मैंने उधार उठा रखे हैं वे सारे खर्च हो गए है। परिवार में कमाने वाला और कोई नहीं है। गुड्डी देवी भी बीमार रहती है इनको डिस्क की प्रॉब्लम है । हरिचंद के पिता रूपचंद को हार्ट संबंधी बीमारी है उनका भी लगातार कुल्लू अस्पताल में ईलाज चल रहा है।ऐसे में परिवार को इस दुर्घटना का भी सामना करना पड़ रहा है। कार सेवा दल संस्था द्वारा हरिचंद का ईलाज चलता रहे इसके लिए कार सेवा दल के आजीवन सदस्य सुरेश कुमार व उनकी धर्मपत्नी रितु देवी द्वारा परिवार को आर्थिक सहायता दी गई। हरिचंद जब तक स्वस्थ होकर घर न आ जाए तब तक संस्था द्वारा उनके  परिवार को हर महीने राशन मुहैया कराएंगी ।

No comments