महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 1से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। जिसके तहत सोमवार को नगर पंचायत आनी के आंगन...
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 1से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। जिसके तहत सोमवार को नगर पंचायत आनी के आंगनवाड़ी केंद्र खोबड़ा में पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र खोबड़ा की कार्यकर्ता पुष्पा तथा सहायिका सुषमा ने दालों, फलों व सब्जियों की सुन्दर प्रदर्शनी लगाकर लोगों को पोषण का संदेश दिया।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा द्वारा महिलाओं को पौष्टिक आहार का सेवन करने व बेहतर स्वस्थ्य के बारे में जागरूक किया गया। राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरकार द्वारा शुरू की गई पहल पोषण और अच्छे स्वास्थ्य की जानकारी के बारे में लोगों को जागरूक करवा रहे हैं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने पोषण का महत्व बताते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं को समय-समय पर टीका लगाना चाहिए व पत्तेदार सब्जी और पौष्टिक आहार लेना चाहिए। इस मौके पर दुर्गा वाटिका स्वयं सहायता समूह खोबड़ा की प्रधान आशा ठाकुर ने बताया कि पौष्टिक भोजन से ही गर्भवती महिला व संतान स्वस्थ रह सकते हैं।
No comments