Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

विश्व हिन्दू परिषद रामपुर ने बंगालादेश में हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में निकाली आक्रोश रैली।

विश्व हिंदू परिषद विभाग रामपुर ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे लगातार अत्याचार के खिलाफ वीरवार को सभी सामाजिक संगठनों ने आक्...

विश्व हिंदू परिषद विभाग रामपुर ने बांग्लादेश में हिंदुओं

पर हो रहे लगातार अत्याचार के खिलाफ वीरवार को सभी सामाजिक संगठनों ने आक्रोश रैली निकाली।इस बात को सभी लोग अच्छी तरह से कि है कि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान ,अफगानिस्तान , व बंगलादेश में बचे अल्पसंख्यक हिन्दू, सिक्खों के विरुद्ध अत्याचारों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहां न हिन्दुओं की जान बचाई जा सकी, न उनकी बहन बेटियों की इज्जत। न मां दुर्गा के मंडप बचे और न हिन्दुओं के मंदिर।
वीरवार को विश्व हिंदू परिषद ने SDM रामपुर के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा कि भारत सरकार बांग्लादेश पर दवाब बनाएं कि इन अत्याचारों को बंद करें और दुष्ट जिहादीयों को कड़ी से कड़ी सजा दें। अन्यथा हिन्दू विरोध पर उतरेगा जिसका परिणाम भयानक होगा। जिस दिन सभी हिन्दू देश के कोने कोने से विरोध पर  उतरेंगे उस दिन त्राहि त्राहि मच जाएगी।आतंकवाद की महा प्रलय हो जाएगी तथा उस दिन आंतकवाद का नामोनिशान न होगा  ।
आज के इस कार्यक्रम में विभाग मंत्री विभाग रामपुर अनिता  ,विभाग सयोजक बजरंग दल संजीव नेंगी  ,जिला के अध्यक्ष सुरेश मैहता  ,नगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा , चंद्र गौतम , क़ौल सिंह नेगी  , सुशील  ,विनय ,जोगेंद शर्मा व एकल की बहने भारी संख्या में मौजूद रही ।

No comments