Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

लोकमित्र केंद्रों के संचालकों और कॉमन सर्विसेज सेंटरों के वी०एल०ई० के लिए निरमण्ड में सोलह नवम्बर को "ई०श्रम कार्ड- पंजीकरण प्रशिक्षण" विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।

लीला चन्द जोशी।  ब्यूरो निरमण्ड। 14 नवम्बर। विकास खण्ड निरमण्ड के अंतर्गत सभी लोक मित्र केंद्रों के संचालकों तथा कॉमन सर्विसेज स...

लीला चन्द जोशी।
 ब्यूरो निरमण्ड।
14 नवम्बर।
विकास खण्ड निरमण्ड के अंतर्गत सभी लोक मित्र केंद्रों के संचालकों तथा कॉमन सर्विसेज सेंटरों के वी०एल०ई ० के लिए सोलह नवम्बर को कार्यालय- विकास खण्ड अधिकारी, निरमण्ड के सभागार में "ई०श्रम कार्ड- पंजीकरण प्रशिक्षण" विषय पर एक दिवसीय  सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। प्रवीण ठाकुर,जिला प्रबंधक, लोक मित्र केंद्र व कॉमन सर्विसेज सेंटर- कुल्लू ने सभी संचालकों और वी० एल०ई० से अपील की है कि सभी निर्धारित समय,तिथि व स्थान पर पहुंचकर इस सेमिनार का लाभ उठाएं। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि श्रम एवम रोज़गार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र में कार्यरत कामगारों का एक डिजिटल डेटाबेस तैयार किया जा रहा है ताकि उनके कौशल व योग्यता की पहचान हो सके और उन्हें सामाजिक सुरक्षा और अन्य  यजनाओं का लाभ सीधा मिल सके। भविष्य में कोरोना जैसे संकट की घड़ी आने पर उन्हें सरकार द्वारा आर्थिक मदद उनके खातों में डी०बी०टी० के जरिए दी जा सके।

No comments