Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में जिला कुल्लू को अग्रणी स्थान दिलाना मुख्य लक्ष्य : मरिकना देवी।

लीला चन्द जोशी, ब्यूरो निरमंड। 19 नवम्बर। निरमंड विकास खंड के तहत डी. आर. डी. ए. कुल्लू द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण -2021 पर...

लीला चन्द जोशी, ब्यूरो निरमंड।
19 नवम्बर।
निरमंड विकास खंड के तहत डी. आर. डी. ए. कुल्लू द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण -2021 पर विकास खंड निरमंड के समस्त पंचायत प्रधान व सचिवों की कार्यशाला का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी मरिकना देवी की अध्यक्षता मे पंचायत समिति सभागार निरमंड मे किया गया. इस अवसर उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण मे अपने जिला को अग्रणी स्थान पर लाने की अपील की.
 जिला परियोजना समन्वयक एस बी एम कुल्लू इन्द्र देव ने उपस्थिति सभी जनप्रतिनिधियों व सचिवों से इस सर्वेक्षण के तहत की जाने बाली सभी गतिविधियों और इसका व्यापक प्रचार प्रसार मे सहयोग देने पर बल दिया.उन्होंने इस सर्वेक्षण मे स्वच्छ भारत सरकार द्वारा नामित स्वतंत्र एजेंसी आई पी एस ओ एस द्वारा गांव की स्वच्छता का मूल्यांकन किया जायेगा .
जिला परियोजना समन्वयक ने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 के उदेश्य, विभिन्न मानकों, स्कॉरिंग पैटर्न, जन भागीदारी, जिला, खण्ड व पंचायतों की भूमिका, 15वें वित्तयोग व ओ. डी. एफ. प्लस पर प्रेसन्टेशन के माध्यम से भी जानकारी दी.
इस अवसर पर विकास खण्ड निरमंड की मुख्य सेविका कुमारी सुरेन्द्र कौर ने भी चर्चा मे भाग लिया । बैठक में प्रधान संग के प्रधान कैलाश ब्रामटा महा मंत्री कहांन चन्द जोशी उपाध्यक्ष शशि कटोच,सरोज वाला,गुरमेल सिंह मुख्य संग सदस्य व सचिव प्रेम ठाकुर, नेसु राम विमल,तेजस्वी,बलवीर सिंह,चेतन कुमार,हेम राज,धनी राम,कुलवन्त, जोतशना, प्रोमिला आदि प्रधान व सचिव मौजूद रहे ।

No comments