Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

लाहौल घाटी में सर्द मौसम की मार को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन ने कसी कमर।

उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। अटल टनल रोहतांग लोगों में नई ऊर्जा का संचार कर रही है। सरकार व स्थानीय प्रशासन भी सचेत है। सर्दी के दिनों में लाहौल क...

उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। अटल टनल रोहतांग लोगों में नई ऊर्जा का संचार कर रही है। सरकार व स्थानीय प्रशासन भी सचेत है। सर्दी के दिनों में लाहौल के लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसकी तैयारियां की जा रही हैं।

बर्फबारी से कहीं सड़क बंद पड़ जाए, तो आपातकालीन समय में हेलीकॉप्टर सेवा की भी मदद ली जा सकती है। घाटी के सभी दस हेलीपैड से बर्फ साफ करने के लिए लोनिवि जल्द 100 कामगारों की तैनाती करेगा। इसके अलावा स्तींगरी में भी बीआरओ का हेलीपैड है। लोक निर्माण विभाग लाहौल घाटी के तिंदी, उदयपुर, तिंगरेट, बारिंग, चोखंग, रावा, तांदी (डाइट), जिस्पा, गोंधला और सिस्सू हेलीपैड के लिए सर्दी में बर्फ साफ करने के लिए कामागर तैनात रहेंगे। ये मजदूर बर्फ गिरने के बाद मौसम साफ होते ही बर्फ साफ करेंगे। गौरतलब है कि अटल टनल रोहतांग बनने से लाहौल के लोगों में सर्दियों का खौफ अब खत्म हो गया है। टनल से पूर्व सर्दी का मौसम आते ही लोग चिंतित हो जाते थे। उन दिनों आवागमन व पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में कई लोग बेमौत काल का शिकार बने। लेकिन अब इस समस्या से घाटी के बाशिंदों को निजात मिली है। संवाद
*सड़कें बंद होने पर लेंगे हवाई सेवा की मदद*
उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि बर्फबारी से सड़क अवरुद्ध हो जाने की सूरत में हेलीकाप्टर सेवा की मदद ली जा सकती है। उधर, लोनिवि के सहायक अभियंता केडी कश्यप ने कहा कि सर्दी में सभी हेलीपैड से बर्फ हटाई जाएगी। हेलीपैड में रखे कामगारों की सेवाएं संपर्क सड़कों की बहाली में भी ली जाएगी।

No comments