अंजना जूली। अखण्ड भारत दर्पण। 14 दिसंबर। आदर्श युवा मण्डल लामिसेरी के समस्त युवा एवं ग्रामवासियों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने मंगलव...
अंजना जूली।
अखण्ड भारत दर्पण।
14 दिसंबर।
आदर्श युवा मण्डल लामिसेरी के समस्त युवा एवं ग्रामवासियों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने मंगलवार को अध्यक्ष जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में मुख्य अधिशासी अभियंता हिमाचल प्रदेश विद्युत मण्डल आनी के कार्यालय पहुंचकर उनसे मुलाक़ात की ।
उन्होंने मांग की कि गांव लामिसेरी में जो लो वोल्टेज की समस्या है उसको जल्द से जल्द दूर किया जाए और बिजली की तारे जो सेब के पेड़ों से लिपटी है उन्हें भी तुरंत हटाया जाए।इस संबंध में अधिशासी अभियंता आनी ने आश्वासन दिलाया कि इस वोल्टेज की समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।प्रतिनिधि मण्डल के साथ विशेष रूप से प्रितम सागर भी इस संदर्भ में अधिशासी अभियंता से मिले।
No comments