गुरदास जोशी। अखण्ड भारत दर्पण। 15 दिसंबर । बुशैहर तकनीकी एवं व्यावसायिक संघ द्वारा रामपुर बुशहर मे खेल कूद प्रतियोगिता का शुभार...
गुरदास जोशी।
अखण्ड भारत दर्पण।
15 दिसंबर ।
बुशैहर तकनीकी एवं व्यावसायिक संघ द्वारा रामपुर बुशहर मे खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ कार्यकारी दंडाधिकारी विकासखंड रामपुर, गोपाल कृष्ण मुखिया द्वारा किया गया। इस उपलक्ष्य पर गोपाल कृष्ण मुखिया ने सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए शुभकामनाएं दी और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया कि संघ द्वारा ऐसे खेलों का आयोजन समय-समय पर किया जाना चाहिए तथा सांस्कृतिक विरासत को बचाए रखने के लिए संघ द्वारा की गई सभी कोशिशें सभी प्रयास सराहनीय है। संघ के अध्यक्ष राजीव मेहता ने टोपी पहना कर मुख्य अतिथि का सम्मान किया तथा अपने स्वागत भाषण में उन्होंने संघ की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। बुशैहर तकनीकी एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण संघ रामपुर, ननखरी,कुमारसैन व निरमंड में जो भी तकनीकी संस्थान अथवा कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थान कार्य कर रहे हैं अथवा संचालित हो रहे हैं उन सभी संस्थानों का एक समूह है जो खेलकूद व सांस्कृतिक एकरूपता बनाए रखने के लिए तथा हमारी सांस्कृतिक विरासत को बचाए रखने के लिए कदम उठा रहा है। इस अवसर पर बुधवार को रामपुर बुशैहर में कैरम बोर्ड तथा शतरंज पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 15 से 17 दिसंबर तक चलेगा। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में सभी संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जाएगा। यह रामपुर में पहली बार हो रहा है जब निजी प्रशिक्षण संस्थान एक सामूहिक और एकीकृत प्रतियोगिता अथवा समारोह का आयोजन कर रहे हैं। स्थानीय लोगों द्वारा भी इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सराहना मिल रही है। लोगों का कहना है कि निजी प्रशिक्षण संस्थान जब आपस में एक साथ आकर के संगठित होकर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे तो निश्चित रूप से इसका लाभ हमारी युवा पीढ़ी को मिलेगा। जो रचनात्मक एवं सकारात्मक दिशा की ओर अग्रसर होंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए वीरेंद्र शर्मा ने संघ की गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर सभी संस्थानों के प्रमुख अथवा निदेशक मण्डल के साथ-साथ अन्य कर्मचारी भी
No comments