गुरदास जोशी। अखंड भारत दर्पण। 7 दिसंबर। विकासखण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत बाड़ी के एक प्रतिनिधि मण्डल ने सोमवार को क्षेत्रीय अधिक...
अखंड भारत दर्पण।
7 दिसंबर।
विकासखण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत बाड़ी के एक प्रतिनिधि मण्डल ने सोमवार को क्षेत्रीय अधिकारी हिमाचल पथ परिवहन निगम रामपुर से मुलाक़ात की ।जिसमें ग्राम पंचायत बाड़ी की प्रधान लीलावती,पाली वार्ड सदस्य रेखा देवी,ग्राम वासी भीम देव,गुर दास जोशी व अन्य लोग मौजूद रहे।इसमें पथ परिवहन निगम की बस के दिन के रूट के बारे में बात रखी गई। विभाग ने इस कार्य हेतु प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन भी दिया। इससे पहले प्रतिनिधि मण्डल विधायक किशोरी लाल सागर से भी मिला और उनके समक्ष चकलोट, चुनागई और पाली प्रन्तला रोड के बारे में भी चर्चा की गई। विधायक ने इस कार्य को चालू रखने व जल्द से जल्द पूरा करने के बारे में लोगों को आश्वासन भी दिया।
No comments