Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

समाज सेवी संस्था स्पार्क ने जिला किन्नौर में किसान उत्पादक संगठन के पदाधिकारियों के लिए किया तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन।

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक  नाबार्ड के सौजन्य से समाजसेवी संस्था स्पार्क द्वारा जिला किन्नौर के दो किसान उत्पादक संगठन...

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक  नाबार्ड के सौजन्य से समाजसेवी संस्था स्पार्क द्वारा जिला किन्नौर के दो किसान उत्पादक संगठन युवरंगी तथा ज्ञाबुग के पदाधिकारियो के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन शिवलिंग व्यू रिकांगपिओ में किया गया। कार्यशाला में मुख्य रूप से  जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड  विजय नेगी उपस्थित रहे। उन्होंनें कहा कि किसान उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधियों का समय- समय पर  मार्गदर्शन बहुत जरुरी है ताकि वो अपने क्षेत्र में किसानो के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर सके। उन्होने सरकार द्वारा किसानो के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही किसानो से नवीनतम तकनीको का उपयोग करने का आह्वान किया। नई तकनीको के उपयोग से कृषि ने नई राह पकड़ी है। नई तकनीक के उपयोग से किसान अधिकतम उत्पादन कर सकते हैं। जिसका किसानो को सीधा लाभ प्राप्त हो सकता है। 
किसानो को इससे प्रोसेसिंग की प्रक्रिया में सरलता आती है जिस से किसान आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो सकते हैं। लेकिन आज भी कृषि की नवीन तकनीक से बहुत से किसान वंचित हैं। यदि आधुनिक कृषि तकनीको को सही से किसानो तक पहुंचाया जाए तो इससे बड़ा फायदा हो सकता है और इससे किसानो की आय में वृद्धि संभव है। इस की सफलता के लिए प्रतिनिधियों को योजना बना कर किसानो के बीच में जाना पड़ेगा ताकि जमीनी स्तर पर सही मायने में काम हो सके।
इस मौके पर स्पार्क संस्था के अध्यक्ष प्रदीप आजाद ने कहा कि संस्था द्वारा किसान उत्पादक संगठन बनने का मुख्य उद्देश्य उन किसानो तक पहुंचने का है जिन के पास कम उत्पाद होने के कारण वो उत्पाद का विक्रय नहीं कर सकते। जिसमें मुख्यत: लघु तथा मंझले किसान आते है। यदि हम इन तक पहुंचने में कामयाब हो गए तो इन किसानो की आय मे वृद्धि सम्भव है। उन्होंनें ने कहा कि ये सोसाइटिया सभी के स्वामित्व में काम करेगी इस में सभी सदस्य शेयर धारक होगे जो मिलकर सेब तथ अन्य उत्पादो को गुणवत्तापूर्ण आम जनता तक पहुँचाने  में सहभगिता से काम करेगे।
इस मौके पर किसान उत्पादक संगठन  के निर्देशक आत्म प्रकाश, मनमोहन, हरीश नेगी, पवन, असिल, धर्मा पल्जोर, ज्ञान कुमार, कार्यकारी अधिकारी भरत नेगी छरिंग खंडो आदि उपस्थित रहे।

No comments