लोकेंद्र सिंह वैदिक,प्रादेशिक ब्यूरो। हिमाचल प्रदेश। 25 जनवरी। गत दिनों अमर उजाला सहित अन्य प्रिंट मीडिया,वेब पोर्टल और सोशल मीडिया पर यह ख...
लोकेंद्र सिंह वैदिक,प्रादेशिक ब्यूरो।
हिमाचल प्रदेश।
25 जनवरी।
गत दिनों अमर उजाला सहित अन्य प्रिंट मीडिया,वेब पोर्टल और सोशल मीडिया पर यह ख़बर वायरल हो रही थी कि कुल्लू जिले के निरमण्ड कस्बे में एक निज़ी भवन के निर्माण में सरकारी सीमेंट का इस्तेमाल अवैध तरीके से हो रहा था। उक्त निज़ी भवन के मालिक टेक सिंह ने इन आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हुए मीडिया को लिखित बयान में कहा कि संबंधित ठेकेदार ने दो दिन के लिए उक्त सरकारी सीमेंट को बारिश से बचाने के लिए उनके भवन में रखा था। गौरतलब है कि ठेकेदार के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्य एक किलोमीटर के दायरे में प्रगति पर है।भवन मालिक ने कहा कि मेरे ऊपर ये आरोप बेबुनियाद है; इसमें कोई तथ्य नहीं है और मुझे किसी साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है।
No comments