Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

निरमंड क्षेत्र के राकेश ने जे.आर.एफ. की परीक्षा 99% अंकों से उत्तीर्ण की।जिला परिषद सदस्य चायल वार्ड पूर्ण ठाकुर ने राकेश की सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

लीला चंद जोशी। ब्यूरो निरमंड।  निरमंड विकास खंड के गाँव ठारवा (डीम) के राकेश पुत्र स्वर्गीय श्री चेत राम माता मणि देवी के बेटे ने राजनीति श...

लीला चंद जोशी।
ब्यूरो निरमंड।
 निरमंड विकास खंड के गाँव ठारवा (डीम) के राकेश पुत्र स्वर्गीय श्री चेत राम माता मणि देवी के बेटे ने राजनीति शास्त्र में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF)की परीक्षा 99% अंकों के साथ पास की जिससे उनके पैतृक गाँव ठारवा औऱ पूरे निरमंड क्षेत्र में खुशी का मौहल है। राकेश के पिता की मुत्यु लगभग 16 वर्ष पूर्व हो चुकी है। माता ने मजदूरी कर-कर के बड़ी मुश्किल से बेटे की पढ़ाई का खर्चा उठाया। राकेश ने दसवीं की परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माद्यमिक डीम ,10+2 राजकीय वरिष्ठ माद्यमिक अरसू,बी ए रामपुर महाविद्यालय और एम ए हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय से की राकेश बचपन से ही पढ़ाई में हर कक्षा अबल राह। ये अपनी इस सफलता के लिए अपनी माता ,बहन और अपने नाना , मामा जी और अपने शिक्षकों को इसका श्रेय देता है और राकेश का लक्ष्य पी एच् डी के बाद प्रोफेसर बनाना है। राकेश ने बताया है कि कई बार मुझे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। साथ ही युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बना। जिला परिषद सदस्य चायल वार्ड पूर्ण ठाकुर ने इस सफलता के लिऐ राकेश को बधाई दी और उसके उज्वल भविष्य की कामना की।

No comments