लीला चंद जोशी। अखण्ड भारत दर्पण। 13 मार्च। निरमण्ड ,रामपुर क्षेत्र में VENTURE EXPEDITION नाम का एक मोटो क्लब बनाया गया है। जिसम...
लीला चंद जोशी।
अखण्ड भारत दर्पण।
13 मार्च।
निरमण्ड ,रामपुर क्षेत्र में VENTURE EXPEDITION नाम का एक मोटो क्लब बनाया गया है। जिसमें उन्होंने निरमण्ड में मोटर साईकल रैली निकालते हुए लोंगो को ये संदेश दिया कि सभी हैलमेट लगाकर और गति सीमा में ही दोपहिया वाहन को चलायें। इस रैली में Venture Expedition के आयोजक जीतू चौहान, बंटी ठाकुर, सुमन बिष्ट, प्रवीन ठाकुर और गोलू मेहता सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए अन्य 14 bikers ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य आयोजक जीतू चौहान ने सभी दो पहिया वाहन चालकों से सुरक्षा को ध्यान में रखकर बाइक चलाने की अपील की और कहा कि हम हर रविवार के दिन इस तरह की रैली भिन्नं-2 क्षेत्रों में निकालते रहेंगे। जिससे लोगो को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस club में जोड़ना हैं।
No comments