Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

समाजसेवी संस्था स्पार्क ने राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सौजन्य से सलूणी में किया जलागम परियोजनाओं का शिलान्यास।

राष्ट्रीय कृषि और  ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सौजन्य से हिमाचल प्रदेश की अग्रणी स्वयं सेवी संस्था स्पार्क ने नाबार्ड द्वारा स...

राष्ट्रीय कृषि और  ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सौजन्य से हिमाचल प्रदेश की अग्रणी स्वयं सेवी संस्था स्पार्क ने नाबार्ड द्वारा स्वीकृत जलागम परियोजना घराट नाला, कन्धवारा, घरोन, लिग्गा का शिलान्यास नाबार्ड  के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. सुधांशु के. के. मिश्रा के करकमलो द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आगाज विकास खण्ड सलूणी के देवगाह गांव से शुरू किया गया।  

परियोजनाओं के शिलान्यास के मौके पर मुख्य महाप्रबंधक ने देवगाह गांव में पौधा रोपण किया। उन्होंने इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जलागम परियोजना के अन्तर्गत होने वाले कार्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पहाड़ों पर पानी अधिक देर तक नहीं ठहरता है। इसलिए जलागम परियोजना की आवश्यकता पडती है।उन्होंने बताया कि इस परियोजना के माध्यम से जितने भी कार्य किए जाएंगे उसका सीधा संबंध पानी व मृदा संरक्षण से होगा। उन्होंने कहा कि मृदा व पानी का दोहन किया गया तो किसानों बागवानों को इस का सीधा  लाभ मिलेगा। जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर भी क्षेत्र में ही उपलब्ध होंगे । मुख्य महाप्रबंधक ने स्पार्क संस्था द्वारा चलाई जा रही परियोजनाओं की सराहना करते हुए, इन परियोजनाओं के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए बधाई दी। इस मौके पर नाबार्ड शिमला से सहायक प्रबन्धक स्नेहा पांडेय,जिला विकास प्रबन्धक चंबा साहिल स्वंगला, स्पार्क संस्था के सचिव  प्रमोद शर्मा, परियोजना प्रबन्धक रोहित शर्मा, कुलदीप सिंह, सोमेंद्र शर्मा,  किसान, बागवान व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

No comments