Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

आर्यवर्त एजुकेशन वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी ने गोपालपुर पंचायत में जरूरतमंदों को बांटे कंबल।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक। अखण्ड भारत दर्पण। 6 मार्च। आर्यावर्त एजुकेशनल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी के द्वारा रविवार को गोपालपुर पं...


लोकेन्द्र सिंह वैदिक।
अखण्ड भारत दर्पण।
6 मार्च।
आर्यावर्त एजुकेशनल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी के द्वारा रविवार को गोपालपुर पंचायत के अन्तर्गत बसाहरा गांव में जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए। ये कंबल भारत मजदूर किसान संगठन मण्डल अध्यक्ष रामपुर एवं समाज सेवी महेंद्र पटेल के द्वारा बसाहरा गुरी,बसाहरा पाटी, बसाहरा में बांटे गए। इस मौके में बूथ अध्यक्ष बसाहरा चन्द्र ठाकुर भी मौजूद रहे। साथ में उन्होंने अपने गांव में मनरेगा में काम करने वाले कुछ लोगों को  2022 का कैलेंडर भी वितरित किया । इस के लिए सभी ग्राम वासियों ने  आर्यावर्त एजुकेशनल वेलफेयर एवं चैरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी विकास संघ के चैयरमैन कौल नेगी ,अनीश बुशैहरी, जी.आर.टेकटा , महेंद्र पटेल का आभार जताया। महेंद्र पटेल ने सभी ग्रामीणो को कहा, कि इस सोसायटी के द्वारा  सभी योजना गरीब लोगों को मिलेगी और सरकार के द्वारा चलाई जा रही हर योजनाओं को घर -घर  पहुंचाया जाएगा। ताकि  सभी लोगों को इन योजनाओं का फायदा मिल सकें। गोपालपुर पंचायत व सनारसा पंचायत की हर समस्या को ध्यान में रखते हुए पूरी कोशिश की जाएगी कि उनकी समस्या को सहकारी विकास संघ के चैयरमैन कौल नेगी के समक्ष एवं सरकार के समकक्ष रखेंगे। सोसाईटी द्वारा हर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। इस के लिए महेंद्र पटेल ने कौल नेगी का आभार जताया।

No comments