Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

आनी कस्बे में गटर का पानी सड़क पर। स्थानीय जनता और मुसाफिर दिक्कतों का सामना करने के लिए मजबूर। पिछले दो दिन से किसी ने नहीं ली सुध।

 आनी कस्बे से गुजरने वाले राष्ट्रीय राज मार्ग 305 पर,हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह संपर्क मार्ग से लेकर लायक राम शर्मा की द...


 आनी कस्बे से गुजरने वाले राष्ट्रीय राज मार्ग 305 पर,हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह संपर्क मार्ग से लेकर लायक राम शर्मा की दुकान तक पिछले दो दिन से गटर का पानी और शायद किसी पेय जल स्रोत से पानी का रिसाव लगातार जारी है। जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। आलम यह है कि जब कोई छोटा बड़ा वाहन इस जगह से गुजरता है; ठीक तभी इस दूषित जल के छींटों से यहां से आने जाने वाले राहगीरों के कपड़े गंदे होते हैं।इतना ही नहीं, यह जल राजा रघुबीर सिंह स्टेडियम से होते हुए बहता है। यहां से चलने वालों को और खिलाड़ियों परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गंदे जल की निकासी के लिए सड़क पर बने कलबट भी ब्लॉक हैं। इस सड़क पर जगह जगह बने खड्डे भी वाहन चालकों की परेशानी का सबब है। स्थानीयवासी लायक राम शर्मा का कथन है कि विश्राम गृह के निकट सफेदे के बड़े बड़े पेड़ों की उनके घर के छत के ऊपर गिरने की प्रबल संभावना है; जिसके फलस्वरूप उनका परिवार हमेशा खासकर तूफान चलने वाले वक्त दहशत में रहता है। इन्होंने इस बारे में स्थानीय नगर पंचायत को भी लिखित शिकायत दी है। मगर अब तक कोई ठोस करवाई नहीं हुई है।

No comments