Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

दुग्ध उत्पादक संघ आनी ने सीटू और हिमाचल किसान सभा के बैनर तले दूध मूल्य वृद्धि को लेकर निगान स्थित मिल्क चिलिंग प्लांट में किया धरना प्रदर्शन।

मनीष, ब्यूरो आनी। विकास खण्ड आनी के अंतर्गत दुग्ध उत्पादक संघ आनी ने सीटू और हिमाचल किसान सभा के बैनर तले दूध मूल्य वृद्धि को ले...

मनीष, ब्यूरो आनी।

विकास खण्ड आनी के अंतर्गत दुग्ध उत्पादक संघ आनी ने सीटू और हिमाचल किसान सभा के बैनर तले दूध मूल्य वृद्धि को लेकर निगान स्थित मिल्क चिलिंग प्लांट में किया धरना प्रदर्शन।
इसमें लगभग अस्सी - नब्बे महिलाओं ने भाग लिया। इस प्रदर्शन में हिमाचल किसान सभा एवम सीटू आनी के पदाधिकारियों ने मिल्क चिलिंग प्लांट निगान के प्रबंधन के समक्ष दुग्ध उत्पादकों की विभिन्न समस्याएं एवम मांगे रखी। इनकी प्रमुख मांगों में - मिल्क कलेक्शन प्वाइंट पर लैक्टोमीटर एवम अन्य उपकरण लगवाएं जाएं ताकि उत्पादकों को उनके दूध की गुणवत्ता का पता चल सके, सभी खराब पड़े उपकरणों की समय समय पर दुरुस्त किया जाए,
सभी शेष मिल्क कॉपरेटिव सोसाइटियों में उपकरण लगवाएं जाएं,समय पर उन्हें भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
 किसान सभा आनी के अध्यक्ष प्रताप ठाकुर ने अपने ब्यान में कहा कि यदि उनकी मांगे 31 मई तक मांगे मानी नहीं गई,तो वे हजारों की तादाद में निगान से हरिपुर नेशनल हाई वे को को चक्का जाम किया जाएगा। 
सीटू संयोजक आनी पदम प्रभाकर ने ' स्वामी नाथन कमेटी ' की सिफारिशों के अंतर्गत दुग्ध उत्पादकों को न्यूनतम समर्थन मूल्य चालीस रूपए प्रति लीटर दिया जाए।
प्रबंधन ने उन्हें सहानुभूति पूर्वक सुना और दुग्ध उत्पादकों को आश्वासन दिया कि उनकी जायज़ मांगों व समस्याओं को उनके स्तर पर चरणबद्ध तरीके हल किया जाएगा और शेष को निराकरण के लिए अपने उच्च कर्मियों को भेजा जाएगा।

No comments