प्रकाश ठाकुर। विशेष ब्यूरो आनी। 9 अप्रैल। उपमण्डल आनी के तहत गुगरा और बाहु गांवों के नजदीक जिला मुख्य मार्ग 28 (शमशर - दलाश निथ...
प्रकाश ठाकुर।
विशेष ब्यूरो आनी।
उपमण्डल आनी के तहत गुगरा और बाहु गांवों के नजदीक जिला मुख्य मार्ग 28 (शमशर - दलाश निथर बागीपुल निरमण्ड बजीर बावड़ी) पर शाम के समय भारी आंधी तूफान के कारण सड़क पर पेड़ गिरने से सड़क मार्ग करीब आधा घंटा अवरुद्ध रहा। इस मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों के सहयोग से यह बहाल हो पाया।
No comments