Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ग्राम पंचायत टकरासी के कूट में हुआ 6 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज़ ।

विकासखण्ड आनी की ग्राम पंचायत टकरासी के युवक मण्डल कूट द्वारा शनिवार को कूट में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक कांग्रेस कम...

विकासखण्ड आनी की ग्राम पंचायत टकरासी के युवक मण्डल कूट द्वारा शनिवार को कूट में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी के उपाध्यक्ष बंसी लाल द्वारा किया गया । उनके साथ बी.सी.सी आनी के महासचिव सुरेंद्र ठाकुर , संजय मारमंडेय सचिव आनी, रमेश ठाकुर युवा कांग्रेस कमेटी आनी, सरण चौधरी बी.सी.सी सचिव आनी, ग्राम पंचायत टकरासी उपप्रधान चेत राम, वार्ड पंच केवल राम विशेष तौर पर मौजूद रहे । इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 21 मई से 26 मई तक किया जाएगा । जिसमें क्षेत्र की लगभग 25 से 30 टीमें शामिल होगी । 
इस अवसर पर युवक मण्डल कूट के प्रधान जगदीश, सचिव मस्तराम, उप प्रधान संतोष, उपसचिव सुधीर, सलाहकार लीला प्रकाश, कोषाध्यक्ष अमर सिंह व अन्य सदस्य अनूप राम, चरण सिंह, पवन, राजकुमार,संजय कुमार, यशपाल,ओम प्रकाश, रणजीत, रमेश स्टोन, विनोद, संजय कुमार, जीवन दास,रोशन लाल सहित महिला मण्डल की सभी सदस्या मौजूद रही ।

No comments