Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

मुख्य मंत्री ने किया कविता संग्रह "हाशिये वाली जगह" का लोकार्पण।

हिमतरु प्रकाशन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का गणेश गनी ने किया है सम्पादन । कुल्लू, 14 मई।  हिमतरु प्रकाशन द्वारा प्रकाशित कविता स...

हिमतरु प्रकाशन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक का गणेश गनी ने किया है सम्पादन ।

कुल्लू, 14 मई। 

हिमतरु प्रकाशन द्वारा प्रकाशित कविता संग्रह "हाशिये वाली जगह" पुस्तक का लोकार्पण आज कुल्लू में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किया गया। यह महत्वपूर्ण पुस्तक हिमाचल प्रदेश के युवा कवियों की कविताओं का संग्रह है, जिसका सम्पादन देश के चर्चित कवि-लेखक एवं विचारक गणेश गनी ने किया है।
हिमतरु प्रकाशन के सचिव एवं सम्पादक किशन श्रीमान ने बताया कि इस कविता संग्रह में हिमाचल प्रदेश के 38 युवा कवियों की कविताओं को प्रकाशित किया गया है, जो विभिन्न सम-सामयिक विषयों पर आधारित हैं। उन्होंने बताया कि हिमतरु प्रकाशन गत 18 वर्षों से दर्जनों पुस्तकें प्रकाशित कर चुका है तथा भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियाँ जारी रहेगी।
लोकार्पण समारोह के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमतरु प्रकाशन समिति की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि इस पहाड़ी प्रदेश में इस प्रकार की नियमित प्रकाशन गतिविधियों का होना लेखक एवं पाठक वर्ग के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि एक अच्छे लेखक बनने के लिए एक अच्छा पाठक होना आवश्यक है, तभी उसे साहित्य की बेहतर परख होगी। मुख्य मंत्री ने प्रकाशक एवं सम्पादक-मण्डल सहित समस्त कवि-लेखकों को शुभकामनाएँ देते हुए और अधिक रचनात्मक होने की अपील की है ताकि बेहतर लेखकीय-रचनाओं के साथ-साथ एक बेहतरीन समाज का निर्माण हो सकें।
इस दौरान इस पुस्तक के सम्पादक गणेश गनी, भाषा-संस्कृति एवं शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह व अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

No comments