Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

एम्बुलेंस तक नहीं पहुंच पाई महिला, ई.एम.टी शमशेर सागर ने पैदल चलकर जंगल में कराया सफल प्रसव।

पनाशी में एक महिला ने जंगल में बच्चे को जन्म दिया । जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है और दोनों को खनेरी अस्पताल में भर्ती कर दिया ग...

पनाशी में एक महिला ने जंगल में बच्चे को जन्म दिया । जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है और दोनों को खनेरी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। ईएमटी शमशेर सागर ने बताया कि आज सुबह 10 बजे गांव पनाशी के प्रेम सिंह ने 108 एम्बुलेंस को कॉल करके बताया कि एक महिला जिसका नाम अंजू नेगी है उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई है और अस्पताल जाने के लिए एम्बुलेंस की आवश्यकता है। इसके तुरंत पश्चात 108 खनेरी एम्बुलेंस बिना वक़्त जाया किए बताए गए स्थान की तरफ निकल पड़ती है। ठीक 11:06 पर एम्बुलेंस उक्त स्थान पर पहुँच जाती है। वंहा पहुंचते ही जब कॉलर से बात की तो कॉलर ने कहा कि महिला की प्रसव पीड़ा रास्ते में ज्यादा बढ़ गई है और मरीज एम्बुलेंस तक चलने में असमर्थ है। ऐसा सुनते ही ई.एम.टी शमशेर सागर जरूरी सामान लेकर  अपने सहयोगी चालक सुनील कुमार के साथ  पैदल चल पड़े। जैसे ही वे वहां पहुंचे उस समय महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। काफी मुशकत के बाद ई.एम.टी शमशेर सागर ने महिला का जंगल में ही सफल प्रसव करवाया । महिला ने 11:15 मिनट पर एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया।

1 comment