Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जिला स्तरीय आनी मेले के समापन समारोह में माननीय शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत।

➡️आनी व निरमण्ड नगर पंचायतों में सीवरेज व्यवस्था के लिए प्राक्कलन के उपरांत धन राशि आबंटित करने का आश्वासन। ➡️ एक करोड़ रूपये की...

➡️आनी व निरमण्ड नगर पंचायतों में सीवरेज व्यवस्था के लिए प्राक्कलन के उपरांत धन राशि आबंटित करने का आश्वासन।
➡️ एक करोड़ रूपये की लागत से बहु मंजिला पार्किंग निर्माण ।
➡️मेला कमेटी को अपनी ऐच्छिक निधि से एक लाख रुपए देने की घोषणा।
विनोद जोशी, ब्यूरो आनी मेला।
कुल्लू के आउटर सिराज क्षेत्र के तहत जिला स्तरीय आनी मेले के समापन समारोह में माननीय शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने की बतौर मुख्य अतिथि पधारे।
इस मौके पर उन्होंने आनी वासियों को मेले की शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात नगर पंचायत आनी को मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई देने के बाद आनी व निरमण्ड नगर पंचायतों में सीवरेज व्यवस्था के लिए प्राक्कलन के उपरांत धन राशि आबंटित करने का आश्वासन दिया। माननीय मंत्री ने एक करोड़ रूपये की लागत से बहु मंजिला पार्किंग निर्माण और मेला कमेटी को अपनी ऐच्छिक निधि से एक लाख रुपए देने की घोषणा की।
साथ ही साथ नगर पंचायत आनी के सचिव/ तहसीलदार/ कार्यकारी अधिकारी को नसीहत दी कि मेले आयोजन का खर्च मेले की आय से अधिक नहीं चाहिए।
इस अवसर पर उनके साथ आनी विधान सभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता गंगा राम चंदेल,प्रीतम सागर,ममता चौहान,गोयला आजाद,लग्नेश वर्मा,विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त पूरे मेले के दौरान प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जगत से चमन शर्मा,जितेंद्र गुप्ता, छविंद्र शर्मा, हरिकृष्ण शर्मा,राकेश बिन्नी शर्मा,शिव राज शर्मा,विनय गोस्वामी,दीवान राजा आदि मौजूद रहे। इस मेले का लोकल टीवी नेटवर्क के माध्यम से शर्मा केबल नेटवर्क आनी और यश केबल नेटवर्क चवाई ने सजीव प्रसारण किया।

No comments