Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

आनी के विधायक किशोरी लाल सागर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर सुबड़ीदल( केदरना) में युवक मण्डल कूट द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में कई घोषणाओं की झड़ी लगाई।

विनोद जोशी, ब्यूरो। बाह्य सिराज आनी के रघुपुर क्षेत्र में ग्राम पंचायत टकरासी के अंतर्गत युवक मण्डल कूट द्वारा सुबड़ीदल(कदेरना) ...

विनोद जोशी, ब्यूरो।
बाह्य सिराज आनी के रघुपुर क्षेत्र में ग्राम पंचायत टकरासी के अंतर्गत युवक मण्डल कूट द्वारा सुबड़ीदल(कदेरना) में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।
जिसमें वीरवार को आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौक़े पर विधायक किशोरी लाल सागर ने क्षेत्र के विकास के लिए बहुत सी घोषणाएं की। विधायक ने मुख्य सड़क से कदेरना गांव तक सड़क की मुरम्मत के लिए 50 हजार, मुख्य सड़क से कऊधार सड़क की मुरम्मत के लिए 1लाख, सुबड़ी दल खेल मैदान के लिए 1लाख,मुख्य सड़क से मडोर- कूट सड़क की मुरम्मत के लिए 1लाख देने की घोषणा की।उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री से टकरासी पंचायत में उपस्वास्थ केंद्र खोलने की नोटिफिकेशन जारी करने की बात करेंगे। उन्होंने बांशा से महरोगी और कलांगी खाऊट सड़क का 30मई तक सर्वेक्षण करने की बात कही। उन्होंने सुबड़ी दल में सामुदायिक भवन के लिए 10 बिस्वा जमीन , खेल मैदान टकरासी के लिए 1लाख देने, महिला मण्डल कदेरना, लोष्टि, कूट, जयबाग, केंशल को 20-20हजार देने की घोषणा की। विधायक ने युवक मण्डल कूट को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 20हजार और स्पोर्टस किट खरीदने के लिए 20 हजार की राशि देने के लिए घोषणा की। इस मौके पर स्थानीय महिला मण्डलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष बलवीर ठाकुर, टकरासी पंचायत के प्रधान संजय ठाकुर, उप प्रधान चेत राम, फनौटी पंचायत के उपप्रधान भगत सिंह, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश एस.सी.मोर्चा के सदस्य परस राम, रोहित साहसी,ममता, मान सिंह सूद,जन्म देव, धनी राम,टकरासी पंचायत के सभी वार्ड मेंबर, संदीप ठाकुर, मस्त राम, संदीप कुमार सैंडी, युवक मण्डल के प्रधान जगदीश, सचिव मस्तराम, उप प्रधान संतोष, उपसचिव सुधीर, सलाहकार लीला प्रकाश, कोषाध्यक्ष अमर सिंह व अन्य सदस्य अनूप राम, चरण सिंह, पवन, राजकुमार,संजय कुमार, यशपाल,ओम प्रकाश, रणजीत, रमेश स्टोन, विनोद, संजय कुमार, जीवन दास,रोशन लाल आदि के अतिरिक्त युवक मंडल कूट के सभी सदस्य मौजूद रहे।

No comments