Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

"टिंबर की दांतून" रहा मुख्य आकर्षण: न्यू ऐरा विज़न के बैनर तले आयोजित प्रदर्शनी में।

डॉली ठाकुर। ब्यूरो आनी। "जिला स्तरीय आनी मेले" के दूसरे दिन न्यू ऐरा विज़न (एनजीओ) के बैनर तले जय कुसम्बा भवानी स्वयं ...

डॉली ठाकुर। ब्यूरो आनी।

"जिला स्तरीय आनी मेले" के दूसरे दिन न्यू ऐरा विज़न (एनजीओ) के बैनर तले जय कुसम्बा भवानी स्वयं सहायता समूह गोहान (सोइधार) द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी में "टिंबर की दांतून" रहा मुख्य आकर्षण। मेले में आए लोगों ने इस प्रदर्शनी में लुप्त प्राय: अनाज़ जैसे- कोदे का आटा, कोल्थ की दाल, तिल का बीज,सरसों का बीज,बीथू( सरेरा/ तुलसी) चूली की गुट्टी का तेल, के प्रति विशेष रुचि दिखलाई है। इस ट्रस्ट के जीवन पर्यंत ट्रस्टी, मैनेजिंग ट्रस्टी एवम सचिव विनोद जोशी ने मीडिया के माध्यम से लोगों को अवगत करवाया कि हमारी संस्था का हाशिए से नीचे गुज़र बसर कर रहे लोगों के लिए आजीविका का प्रशिक्षण दिलवाना,उनके लिए रोज़गार व स्वरोजगार उपलब्ध करवाना है।
इसी कड़ी में हमने प्रदर्शनी के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को बिक्री हेतु प्रोत्साहित किया है ताकि अति निर्धन व्यक्तियों की आर्थिकी में सुधार हो सके। इस अवसर पर संस्था के निदेशक(आजीविका प्रोजेक्ट्स)जय दयाल,अग्रणी सदस्य जोगिंदर सिंह,मनीष आदि मौजूद रहे। जीवन पर्यंत ट्रस्टी एवम कोषाध्यक्ष लालिमा देवी रावत ने वक्तव्य ज़ारी किया है कि   
ट्रस्ट लगातार पूर्व में गठित और निष्क्रिय स्वयं सहायता समूहों को अपने साथ पंजीकृत कर उनका मार्गदर्शन कर, उनको आजीविका प्रशिक्षण, रोजगार व स्वरोजगार उपलब्ध करवा रहा है।
 पलवी,पायल, सीमा ठाकुर,सूरज और डिकेश आदि स्वयंसेवी मौजूद रहे।

No comments