Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

लोट पंचायत के ध्वांश में धूमधाम से मनाया गया 20 जेठ मेला।

गुरदास जोशी। अखण्ड भारत दर्पण। 2 जून। विकासखण्ड निरमण्ड के ग्राम पंचायत लोट के ध्वांश गांव में बुधवार को बीस जेठ मेला बड़ी धूमधा...

गुरदास जोशी।
अखण्ड भारत दर्पण।
2 जून।
विकासखण्ड निरमण्ड के ग्राम पंचायत लोट के ध्वांश गांव में बुधवार को बीस जेठ मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मेले में पहली बार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन युवा मण्डल ध्वांश के सहयोग से सम्पन्न हुआ। जिसका मुख्य उद्देश्य सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा देना, व युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखना है। कार्यक्रम में ताइक्वांडो रामपुर, राणा दी वाइपर व ढाई  फ़ाई हास्य कलाकारो ने समाज में पनप रहे नशे के नए नए तरीकों के ऊपर प्रकाश डाला और लोगों को इससे छुटकारा पाने के बारे में बताया। कार्यक्रम में लगभग पांच से छः महिला मण्डलों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया।
इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रुप स्थानीय विधायक किशोरी लाल साग़र ने शिरकत की । उनके साथ पंचायत समिति अध्यक्ष दलीप ठाकुर, उपाध्यक्ष विन्द राम वर्मा, भाजपा सोशल मीडिया आनी मण्डल  से गुरदास जोशी, ग्राम पंचायत प्रधान कला देवी, सदस्य राज किरण, भाजपा ग्राम केंद्र अध्यक्ष निथर मदन गोस्वामी,भाजपा महिला मोर्चा से चन्द्र कांता, पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान तारा चंद, पूर्व उपप्रधान अमर जीत आदि विशेष रुप से मौजूद रहे।

No comments