जामताडा से मोहन मंडल की रिपोर्ट झारखंड राज्य के संयोजिका यूनियन की तरफ से शनिवार को जामताडा जिला शिक्षा अधीक्षक को आम हड़ताल में शामिल...
जामताडा से मोहन मंडल की रिपोर्ट
झारखंड राज्य के संयोजिका यूनियन की तरफ से शनिवार को जामताडा जिला शिक्षा अधीक्षक को आम हड़ताल में शामिल होने के साथ-साथ 17 सूत्री माँग पत्र सौंपा। मुख्य मांग के अनुसार सभी रसोइया को सरकारी कर्मचारी का जबतक दर्जा नहीं दिया जाता है तबतक न्यूनतम 26 हजार मासिक मानदेय दिया जाय। सेवा निवृत्त होने या फिर निधन होने पर दस हजार मासिक पेन्शन के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की गई। जामताडा जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलकर आम हड़ताल में शामिल होने तथा माँग पत्र सौंपने के दौरान सीटू के राज्य नेता लखन लाल मंडल के साथ जिला अध्यक्ष मकीन बीबी,जिला सचिव नूरजहाँ बीबी,कार्यकारी अध्यक्ष मोहन मंडल,मैना सिंह,भवानी किस्कू,आरती देवी आदि मौजूद रहे।
No comments