Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

एचपीयू शिक्षक कल्याण संघ कर्मचारियों को समय पर वेतन न मिलने से खफा , कुलपति कार्यालय के बाहर निकली रोष रैली।

 हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिक्षक कल्याण संघ द्वारा आज कुलपति कार्यालय के बाहर इस महीने फिर से विश्वविद्यालय कर्मचारियों का मासिक वेतन समय...


 हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिक्षक कल्याण संघ द्वारा आज कुलपति कार्यालय के बाहर इस महीने फिर से विश्वविद्यालय कर्मचारियों का मासिक वेतन समय पर न मिलने पर एक रोष रैली निकाली । इस रैली में कहा गया कि सारे प्रदेश के कर्मचारियों को वेतन एक तारीख को मिल जाता है पर पिछले कुछ समय से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को  समय पर वेतन न देकर मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है । इस का मुख्य कारण  शिक्षा सचिव वि डायरेक्टर हायर एजुकेशन है । विश्वविद्यालय की वेतन की फाइल 10 दिन सचिवालय के शिक्षा सचिव के दफ्तर में पड़ी रही पर इसे साइन नहीं किया गया । 


 डायरेक्टर हायर एजुकेशन जो की विश्वविद्यालय का डी डी ओ पॉवर है उनके द्वारा भी इसमें लेट हुआ जिसके कारण हजारों कर्मचारियों को अभी तक वेतन नहीं मिला । शिक्षा सचिव के इस व्यवहार से विश्वविद्यालय का प्राध्यापक कर्मचारी आहत है । अध्यक्ष डॉ नितिन व्यास ने कहा कि सरकार हर महीने सरकारी ग्रांट को देती है जो कि पहले तिमाही या छमाही मिलती थी । यह नया व्यवस्था परिवर्तन है जिसमे विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी को हर महीने सरकार के समक्ष जाना पड़ता है और वेतन के लिए भीख माँगनी पड़ती है । उन्होंने बताया की प्रदेश सरकार को पुनः पहले वाली व्यवस्था करनी चाहिए जिसमे छमाही सरकारी अनुदान विश्वविद्यालय को सरकार के बजट से दिया जाता था और उसके समाप्त होने पर छमाही फिर से जारी किया जाता था । सोमवार को विश्वविद्यालय का प्रत्येक कर्मचारी विश्वविद्यालय कुलपति कार्यालय के बाहर धरना देगा और सरकार से फिर से पुरानी व्यवस्था लागू करने की पुरजोर मांग करेगा । जब तक इस मांग को पूरा नहीं किया जाता तब तक कोई भी शिक्षक कक्षाओं में नहीं जाएगा । इस धरने में नॉन टीचिंग कर्मचारी यूनियन से नरेश , राजकुमारी वि अन्यबोधिकारी उपस्थित थे जबकि शिक्षक संघ से डॉ कुलदीप कटोच , डॉ  जोगिन्दर सकलानी , डॉ अंकुश , डॉ राम लाल , डॉ अनिल , डॉ रमेश , डॉ शशिकांत , डॉ रीतिका , डॉ गौरव , डॉ सुशीला नेगी , डॉ अशोक बंसल , इत्यादि उपस्थित थे । 




No comments