जन नेता राकेश लाल ने जामताडा प्रशासन के खिलाफ बुलंद की अपनी आवाज़ आठ मई को जामताडा जिला प्रशासन की करेंगे घेराबंदी (पारो शैवलिनी की रि...
जन नेता राकेश लाल ने जामताडा प्रशासन के खिलाफ बुलंद की अपनी आवाज़
आठ मई को जामताडा जिला प्रशासन की करेंगे घेराबंदी
(पारो शैवलिनी की रिपोर्ट)
झारखंड के जामताडा जिले में रविवार को चौकीदार नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। जिला के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर लगभग चार हजार से भी अधिक अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। तय कार्यक्रम के अनुसार पाँच मई को इसका रिजल्ट निकलना था। मगर,आनन-फानन में रविवार की शाम को ही इसका रिजल्ट निकाल दिया गया। सवाल है कि चार हजार से भी अधिक अभ्यार्थियों की कापी किस तरह से चेक कर रिजल्ट तक दे देना अपने आप में आशंका को जन्म देती है। जामताडा के विधायक जो वर्तमान में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं डाक्टर इरफान अंसारी के साथ नाला विधानसभा के विधायक रवीन्द्र महतो ने भी इस परीक्षा में भारी अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया है। सवाल यह है कि जब आशंका की सूई इतने सारे लोगों ने चुभाई है फिर भी जिला प्रशासन दर के कान पर जूं तक नहीं रेग रही ।
वो अपनी डपली अपना राग बजाये जा रहा है। जन नेता राकेश लाल ने पत्रकार को बताया कि जब इतने सारे लोग इस मुद्दे पर आवाज़ उठा रहे हैं तो फिर जिला प्रशासन को चाहिए कि वह इस परीक्षा को रद्द कर दे और फिर से परीक्षा ली जाय।
No comments