Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

लक्सर शुगर मिल से 12 टायरा ट्रक चोरी प्रकरण का हुआ खुलासा।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार : * पुलिस ने ट्रक चोर दबोचा, चुराया गया ट्रक बरामद। * नम्बर प्लेट हटा व मेक बदलकर...

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार :
* पुलिस ने ट्रक चोर दबोचा, चुराया गया ट्रक बरामद।

* नम्बर प्लेट हटा व मेक बदलकर हो रहा था ट्रक का इस्तेमाल।
23 अप्रेल को भनेडा जट सामली उ0प्र0 निवासी व्यक्ति का शुगर मिल लक्सर से 12 टायरा ट्रक चोरी होने के मामले में कोतवाली लक्सर पुलिस ने लगातार निगरानी व पतारसी सुरागरसी करते हुए चुराए गए ट्रक को बिजनौर की तरफ जाते समय डुमनपुरी से कलसिया जाने वाले तिराहे से बरामद कर 01 आरोपी को हिरासत में लिया गया।

पकड़ा गये आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के मिलकर ट्रक चोरी किया था तथा उक्त ट्रक की नम्बर प्लेट हटाकर बिना नम्बर के उक्त ट्रक को इस्तेमाल कर रहे थे। दोनों साथी थाना जसपुर क्षेत्र व रामपुर उ0प्र0 क्षेत्र से भी ट्रक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। चोरी किये हुए ट्रकों को इस्तेमाल करने के पश्चात कबाडी को बेच कर धन कमाते थे। पुलिस अब फरार आरोपित की तलाश में जुटी है।

हरिद्वार पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी का विवरण :-

यासीन उर्फ सलीम पुत्र नौशेह अली निवासी ग्राम गोविन्दपुर थाना पटवाई जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र-58 वर्ष।

No comments