महेंद्र कौशिक, ब्यूरो निरमण्ड। अखण्ड भारत दर्पण। 6 जून 2022. निरमंड खण्ड के अरसु वन परिक्षेत्र के अंतर्गत नालटी जंगल में सोमवार ...
महेंद्र कौशिक,
ब्यूरो निरमण्ड।
अखण्ड भारत दर्पण।
निरमंड खण्ड के अरसु वन परिक्षेत्र के अंतर्गत नालटी जंगल में सोमवार लगभग बारह बजे के समय अचानक आग लग गई। इस आगजनी की सूचना मिलते ही मधनापूरी युवक मण्डल के स्वयंसेवियों और वन रक्षक व उनकी टीम मौके पर पहुंची ।
No comments