Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

अर्सू के निकट नालटी जंगल में लगी आग पर मधनापूरी युवक मण्डल के स्वयंसेवियों ने कड़ी मुशकत के पाया काबू ।

महेंद्र कौशिक, ब्यूरो निरमण्ड। अखण्ड भारत दर्पण। 6 जून 2022. निरमंड खण्ड के अरसु वन परिक्षेत्र के अंतर्गत नालटी जंगल में सोमवार ...

महेंद्र कौशिक,
ब्यूरो निरमण्ड।
अखण्ड भारत दर्पण।
6 जून 2022.
निरमंड खण्ड के अरसु वन परिक्षेत्र के अंतर्गत नालटी जंगल में सोमवार लगभग बारह बजे के समय अचानक आग लग गई। इस आगजनी की सूचना मिलते ही मधनापूरी युवक मण्डल के स्वयंसेवियों और वन रक्षक व उनकी टीम मौके पर पहुंची ।
लगभग दो घंटों की कड़ी मुशक्कत के बाद  सबके प्रयासों से आग पर काबू पाया गया । इस नेक कार्य में युवक मण्डल प्रधान सुरेंद, सचिव विपिन, सदस्य ऋतिक , संजीव, अक्षु, पवन , विशाल ने अपनी उत्कृष्ठ सेवाएं अदा की।

No comments