Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जल शक्ति विभाग निरमण्ड की बहुत बड़ी लापरवाही आई सामने।

    महेंद्र कौशिक, ब्यूरो निरमण्ड । जल शक्ति विभाग की नालायकी।          हिमाचल किसान सभा इकाई निरमण्ड ब्लॉक पानी की गंभीर समस्या को लेकर 17 ...


    महेंद्र कौशिक, ब्यूरो निरमण्ड ।

जल शक्ति विभाग की नालायकी।

         हिमाचल किसान सभा इकाई निरमण्ड ब्लॉक पानी की गंभीर समस्या को लेकर 17 जून को जल शक्ति विभाग से मिली थी। जिसको लेकर जल शक्ति विभाग ने आश्वासन दिया था, कि आप को तीसरे या चौथे दिन पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराया जाएगा। जिस पर जल शक्ति विभाग खरा नहीं उतर पाया है।जिसके चलते किसान सभा की बैठक 25 जून को निरमण्ड कार्यालय में हुई । इसमें निर्णय लिया गया कि किसान सभा की एक टीम सोर्स पर जाकर पानी का निरीक्षण करेगी। जिसमें उन्होंने पाया गया कि सोर्स पर पानी बिल्कुल पर्याप्त मात्रा में है। जल शक्ति विभाग की लापरवाही की वजह से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। लिफ्ट के पानी में पैनल नहीं है। जिसको सिर्फ काम चलाऊ तरीके से चलाया जा रहा है।वहां कार्यरत कर्मचारी है बताया कि उनकी जानकारी के अनुसार 500000 लीटर पानी हर रोज लिफ्ट किया जाता है और अगले टैंको में सप्लाई किया जाता है। लेकिन वह पानी गांव तक नहीं पहुंच रहा है और न ही नल तक पहुंच रहा है ।अगर जल शक्ति विभाग अभी भी इसमें नाकाम रहा तो 4 जुलाई को डेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन चलाया जाएगा। जिसका जिम्मा पूरा जल शक्ति विभाग का होगा।यह जानकारी हिमाचल किसान सभा उपाध्यक्ष परस ठाकुर ने सांझा की है।

No comments