Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

खाई में गिरी कार, महिला की मौत,2 अन्य ाघायल।

जिला मंडी के तहत सुंदरनगर-करसोग सड़क मार्ग शुक्रवार दोपहर बाद एक कार अंयंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी ।हादसा घिड़ी के समीप भगयार मोड़ पर ...

जिला मंडी के तहत सुंदरनगर-करसोग सड़क मार्ग शुक्रवार दोपहर बाद एक कार अंयंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी ।हादसा घिड़ी के समीप भगयार मोड़ पर पेश आया है। इस हादसे में कार में सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई है जबकि उसका पति और बेटी घायल हो गए है ।

घायलों को प्रारंभिक उपचार के लिए सीएचसी रोहांडा ले जाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है । दुर्घटना की सूचना मिलते ही बीएसएल कलोनी पुलिस थाना की टीम ने मौक़े पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कार बिलासपुर जिला के घुमारवीं क्षेत्र की बताई जा रही है।मृतक महिला की पहचान देवंती (51) पत्नी अनिल कुमार गांव व डाकघर तल्याणा तहसील घुमारवीं के रूप में हुई है।घायलों की पहचान पुलिस विभाग में कार्यरत एएसआई अनिल कुमार (57) व उनकी बेटी राधिका (12) गांव व डाकघर तल्याणा तहसील घुमारवीं के रूप में हुई है। कार काफी गहरी खाई में जाने के कारण अभी तक महिला के शव को बाहर नहीं निकाला जा सका है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस द्वारा मौके पर जांच शुरू कर दी गई है।

No comments