आनी उपमण्डल के तहत कुंगश पंचायत में 4 से 6 जुलाई तक आयोजित होने वाला तीन दिवसीय बीस आषाढ मेला धूमधाम से मनाया जा रहा है। कोरोना ...
आनी उपमण्डल के तहत कुंगश पंचायत में 4 से 6 जुलाई तक आयोजित होने वाला तीन दिवसीय बीस आषाढ मेला धूमधाम से मनाया जा रहा है। कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद आयोजित इस मेले में पंचायत स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता, रस्साकशी प्रतियोगिता और स्कूली बच्चों व महिला मण्डलों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
क्षेत्र के आराध्य देव पनेऊई नाग के सानिध्य में मनाए जाने वाले इस मेले मांहू नाग व झाकडू नाग भी शिरकत करेंगे।
मेले में दो सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 4 जुलाई को हनी सिंह, ममता भारद्वाज,सुकेती नाटी किंग पाल सिंह व अन्य स्थानीय कलाकार धमाल मचाएंगे। वहीं 5 जुलाई को मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल के स्टार कलाकार तांत्रा बॉयज व विक्की चौहान दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे।
No comments