Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

स्कूटर सवार युवक की जेब में मोबाइल की बैटरी फटने से मची अफरा- तफरी।

जिला मंडी के बस अड्डे के बाहर बुधवार लगभग 12 बजे उस समय अफरातफरी मच गई, जब स्कूटर सवार एक युवक की जेब में मोबाइल फट गया। मोबाइल ...

जिला मंडी के बस अड्डे के बाहर बुधवार लगभग 12 बजे उस समय अफरातफरी मच गई, जब स्कूटर सवार एक युवक की जेब में मोबाइल फट गया। मोबाइल फटते ही युवक की पेंट में आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के सौली खड्ड औद्योगिक एरिया में रहने वाला कमलेश गोयल बस स्टैंड से अपने घर की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह बस अड्डे के निकासी द्वार के पास पहुंचा तो उसकी जेब में जोर से धमाका हुआ और पेंट में आग लग गई। वह जोर से चिल्लाए और स्कूटर को एक तरफ फेंक कर, पुलिस बूथ में घुस गए। बूथ में घुसते ही कमलेश ने अपनी पेंट उतार कर जेब से जलता हुआ मोबाइल निकाल कर बाहर फेंका।
कमलेश गोयल ने बताया कि वहां उस समय ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मी ने बेहद तत्परता दिखाकर उसकी मदद की। कमलेश ने बताया कि पेंट में रखे मोबाइल के जलने से उनकी टांग भी झुलस गई। कमेश ने बताया कि मोबाइल रेडमी कंपनी का था और दो साल पहले ही लिया था। मोबाइल के अचानक गर्म होने तथा आग लगने से कमलेश बहुत घबरा गए थे। पुलिसकर्मी की मदद से कमलेश गोयल ने खुद को संभाला और बाद में स्कूटर लेकर घर पहुंचे।

No comments