Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

शुभारंभ:- कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र - बघीरी,ग्राम पंचायत डिंगी धार वि. खंड आनी।

➡️ सीडीपीओ आनी विपाशा भाटिया ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत।  ➡️ आईएसओ प्रमाणित प्रशिक्षण संस्थान - हिम ग्रामीण विकास संस्थान ऑन डिमांड ज़ारी ...


➡️ सीडीपीओ आनी विपाशा भाटिया ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत।

 ➡️ आईएसओ प्रमाणित प्रशिक्षण संस्थान - हिम ग्रामीण विकास संस्थान ऑन डिमांड ज़ारी करेगा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र।

➡️ न्यू ऐरा विज़न एनजीओ रोज़गार और स्वरोजगार दिलाने में करेगा सहयोग।


विनोद जोशी,ब्यूरो आनी।


विकास खण्ड आनी के अंतर्गत ग्राम पंचायत डिंगी धार के बघीरी वार्ड के जगेहड़ गांव की महिलाओं ने संगठित हो कर स्वयं सहायता से कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र जगेहड़ गांव में खोला है। सर्वप्रथम इस गांव की महिलाओं ने सभी अतिथियों का माला पहना कर स्वागत किया। उसके बाद बाल विकास परियोजना अधिकारी(CDPO) आनी - विपाशा भाटिया ने रिब्बन काट कर इस केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने महिलाओं की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं की इस प्रकार की छोटे छोटे स्टार्टअप से ही बड़े बिजनेस प्रोजेक्ट बनते हैं।इसके अतिरिक्त उन्होंने अपने विभाग द्वारा संचालित महिला एवम बाल विकास कार्यक्रमों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी और उपस्थित महिलाओं से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। 

तत्पश्चात न्यू ऐरा विज़न एन.जी.ओ.के अध्यक्ष डी.पी. रावत ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त महिलाओं को उनके प्रशिक्षण की समाप्ति के बाद रोजगार व स्वरोजगार स्थापित करने के लिए एनजीओ द्वारा उन्हें कच्चा माल उपलब्ध करवाया जाएगा और माल तैयार होने के बाद उसके बिक्री का प्रबंध भी किया जाएगा ताकि उनकी आय व बचत में वृद्धि हो सके। आईएसओ प्रमाणित प्रशिक्षण संस्थान - हिम ग्रामीण विकास संस्थान से ऑन डिमांड अर्ध वार्षिक व एक वर्षीय प्रशिक्षण प्रमाण पत्र मामूली शुल्क की अदायगी के बाद दिलवाया जाएगा।केंद्र प्रशिक्षिका ने सभी अतिथियों को बैज पहनाकर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर न्यू ऐरा विज़न एन जी ओ के सचिव विनोद जोशी, प्रशिक्षण सम्मन्वयक मुनी लाल, भूतपूर्व सैनिक रणजीत,वार्ड पंच बघीरी,मुख्य अध्यापक स्थानीय प्राथमिक विद्यालय मौजूद रहे। 

FB live streaming: Inauguration ceremony of skill Development Training Centre


 

No comments