Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

हर घर फहराएगा तिरंगा,पंचायतों के माध्यम से करवाया जाएगा उपलब्ध-आशुतोष गर्ग।

उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कुल्लूवासियों से आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने -अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की है। उ...

उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कुल्लूवासियों से आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने -अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव जिलाभर में समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में देश, प्रदेश सहित कुल्लू जिला में भी अनेक समारोह आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक घर को 13 अगस्त से पहले झण्डा उपलब्ध करवाने के लिए बी.डी.ओ. को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। खण्ड व पंचायत स्तर पर समितियों का गठन किया गया है। पंचायत प्रधान, वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से तिरंगा हर घर तक पहुंचाया जाएगा।
आशुतोष गर्ग ने प्रत्येक परिवार से आग्रह किया है कि बिल्कुल नॉमिनल दर पर अपने घर के लिए एक झण्डा अवश्य खरीदें। देशभक्ति व राष्ट्रीयता की भावना को और मजबूत करने के लिए देश की आन-बान-शान तिरंगा फहराकर झण्डे के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करें।

No comments