Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

सड़कों की खस्ताहाल को लेकर 10 अगस्त को लोक निर्माण विभाग निरमण्ड का घेराव करेगी किसान सभा ।

हिमाचल किसान सभा निरमण्ड ब्लॉक के अध्यक्ष देवकी नंद,किसान सभा जिला महासचिव पूरण ठाकुर व किसान सभा निरमण्ड ब्लॉक के महासचिव जगदीश...

हिमाचल किसान सभा निरमण्ड ब्लॉक के अध्यक्ष देवकी नंद,किसान सभा जिला महासचिव पूरण ठाकुर व किसान सभा निरमण्ड ब्लॉक के महासचिव जगदीश ने निरमण्ड ब्लॉक में वर्तमान में जो सड़कों की हालत है उस पर चिंता जाहिर की है।
        उन्होंने कहा कि निरमण्ड ब्लॉक की ज्यादातर सड़कों की हालत बहुत ही दयनीय बनी हुई है, जिसमें डीम,ठारवा,शलोग, खनोटा, शरशाह,  मरगी,कांडा, कतमोर, तुनन, डमेहडी, चुनागहि, ठारला, सराहन आदि सड़कें शामिल हैं।इन सड़कों की खराब हालत के चलते इन क्षेत्रों में लोगों को आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
         उन्होंने कहा कि आज के समय में इन क्षेत्रों में सेब का सीजन बडे जोरों से लगा हुआ है।परंतु सड़कें ठीक न होने की वजह से किसानों को परेशानी हो रही है जिस कारण उनका सेब समय पर मंडियों में नही पहुंच पा रहा है।जिससे कि किसानों को सेब का सही दाम भी नहीं मिल रहा है।
        उन्होंने अपने संयुक्त बयान में कहा कि इसके लिए पूरी तरह से प्रदेश सरकार व लोक निर्माण विभाग जिम्मेवार है ।विभाग के पास न तो सड़कों को ठीक करने के लिए मजदूर हैं और न ही मशीनरी है, पूरे निरमण्ड ब्लॉक के लिए विभाग के पास कुछ ही मजदूर हैं और तीन चार मशीनों का इंतजाम है । वह मशीनें भी विभाग की नहीं है बल्कि किसी की निजी मशीनें किराए पर ली है।जिससे कि बंद पड़ी सड़कों को समय पर नहीं खोला जा रहा है।
    उन्होंने कहा कि सरकारी विभाग की नाकामी के चलते आज लोगों को यह परेशानी उठानी पड़ रही है, यदि बरसात से पहले विभाग सड़कों में पानी की निकासी के लिए नालियां बना लेता,सड़कों मे डंगे लग जाते तो इतना नुकसान आज न होता और न ही आम जनता को परेशानी होती।उन्होंने कहा कि यदि सरकार व विभाग बंद सड़कों को समय पर नहीं खोलता ,सड़कों में पड़े गड्ढों को भरा नहीं जाता तो किसान सभा 10 अगस्त को लोक निर्माण  विभाग निरमण्ड का घेराव करेगी।

No comments