Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाएं 18 साल आयु पूरी करने वाले नए मतदाता - आशुतोष गर्ग।

2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर जिला कुल्लू के डी.आर.डी.ए. सभागार में उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में ब...

2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर जिला कुल्लू के डी.आर.डी.ए. सभागार में उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला के समस्त उपमण्डलाधिकारी (ना.), तहसीलदार व नायब तहसीलदारों ने भाग लिया। बैठक में मतदान के लिए महिलाओं की दर में आई कमी के बारे में चर्चा की गई तथा नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने बारे जागरूक करने पर चर्चा की गई।इस पर उपायुक्त ने निर्देश दिए कि बी.एल.ओ. घर-घर जा कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करेंगे तथा अपने - अपने क्षेत्र में अगले 20 दिनों में 30 से 40 नए मतदाता पहचान पत्र बनाएंगे! उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जो युवा 1 अक्टूबर, 2022 तक 18 वर्ष के होने वाले है वे भी अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करवाएँ। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो अपनी गाड़ी में हमेशा पोलिंग स्टेशनों की लिस्ट अपने साथ रखें और उनका निरीक्षण करते रहें ताकि कहीं भी कोई समस्या हो तो समय पर उसका समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि जल्दी से जल्दी हर जगह सेक्टर ऑफिसर नियुक्त कर लेने ,जो बी.एल.ओ. और सुपरवाइजर के साथ मिलकर सभी पोलिंग स्टेशनों का निरिक्षण कर सके और उनकी रिपोर्ट तैयार करें। और जहाँ कहीं भी इंटरनेट की सुविधा या नेटवर्क न हो उन पोलिंग स्टेशनों का भी निरिक्षण करें कि वहां किस तरह से सम्पर्क सुविधा हो सकती है। पिछले लोकसभा या विधानसभा चुनावों में अगर कहीं कोई एफ.आई. आर. दर्ज हुई है तो उसकी भी जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने उपस्थित सभी को आदेश दिए कि वोटर हेल्पलाइन एप्प डाउनलोड करें क्योंकि इस एप्प से चुनाव सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त हो सकती है।

No comments