Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

पी०डब्ल्यू०डी० मंत्री विक्रमादित्य सिंह के आश्वासन के बावजूद शुरू नहीं हुआ सिनवी से धारठा सड़क का अधूरा निर्माण कार्य।

  डी० पी० रावत। आनी,14 मई। हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू की तहसील आनी के तहत कोठी रघुपुरगढ़ फाटी कराड़ के अन्तर्गत एक ग्रामीण सड़क सिन्वी से...

 


डी० पी० रावत।

आनी,14 मई।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू की तहसील आनी के तहत कोठी रघुपुरगढ़ फाटी कराड़ के अन्तर्गत एक ग्रामीण सड़क सिन्वी से धारठा अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण करने के बारे में मंत्री के आश्वासन के बाद भी शुरू नहीं हो पाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ढाई किलोमीटर लंबाई वाली सड़क साल 2018-2019 में स्वीकृत हुई थी जो कि अभी तक अधूरी है। जिसमें कई जगह डंगे और कलवट लगना ज़रूरी है। 

प्रभावित ग्रामीणों का कहना है कि इस अधूरे सड़क निर्माण से ग्रामीणों की कृषि एवम् बागवानी के लिए उपयुक्त भूमि और रिहायशी मकानों के लिए खतरा बना हुआ है। साथ ही साथ ग्रामीण सड़क सुविधा से आज तक वंचित हैं। ड्रेन न बनने से सड़क का पानी बगीचों के नष्ट होने तथा घरों के लिए खतरा बना हुआ है।

इस सड़क निर्माण से क्षेत्र की अनुसूचित जाति की बस्तियां लाभान्वित होनी हैं।

ग्रामीणों ने निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मण्डल निरमण्ड व उप मण्डल अधिकारी आनी को कई मर्तबा मौखिक व लिखित अनुरोध कई मर्तबा किया। विभागीय अधिकारी ने उन्हें कई बार आश्वस्त किया है कि इसमें सिर्फ़ दस दिन का कार्य शेष है 

मगर उन्हें हर बार आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। कई बार ठेकेदारों द्वारा मशीनरी कार्य स्थल पर लगाई जाती है और दो तीन दिनों बाद बिना कार्य पूर्ण किए बगैर मशीनरी हटा की जाती है। 

उक्त ग्रामीणों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने साल 2024 में शिमला जा कर लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। तत्पश्चात मंत्री ने विभाग को उक्त सड़क के अधूरे कार्य को पूरा करने के सख्त आदेश देने का आश्वासन दिया था।

इस आश्वासन के बावजूद आज तक कोई भी ठोस कदम विभाग ने नहीं उठाया। इसे ग्रामीणों की विडम्बना कहा जा सकता है।

ग्रामीणों ने मीडिया को जानकारी दी कि यदि जल्द उनके इस मुद्दे को हल नहीं किया गया तो वे विभाग के खिलाफ नारेबाजी,विरोध रैली,विरोध प्रदर्शन करने के लिए और सड़क चक्का जाम करने के लिए बाध्य होंगे।

No comments