(पारो शैवालिनी की ग्राउंड रिपोर्टिंग) मिहिजाम की समस्याओ में सबसे बड़ी समस्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति। इस स्थिति से मिहिजाम के...
(पारो शैवालिनी की ग्राउंड रिपोर्टिंग)
मिहिजाम की समस्याओ में सबसे बड़ी समस्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति। इस स्थिति से मिहिजाम के लोग कई वर्षों से गुजर रहे हैं। समाधान ना तो मिहिजाम नगर परिषद के पास है नाही झारखंड राज्य की सरकार के पास। जबकि जामताडा के विधायक जो वर्तमान में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं,डॉक्टर इरफान अंसारी। पिछले दिनों की बात है मंत्री के खास रिश्तेदार मिन्टू मंडल सीपी सिंह के एक बयान पर उनकी आलोचना कर रहे थे। डॉक्टर साहब को गरीबों का मसीहा बता रहे थे। मगर,ऐसी स्थिति से निपटने के लिए है कोई योजना उनके पास। मेरा ये सबाल मंत्री से लेकर झारखंड के सीएम तक से है।
No comments