(अनिल शर्मा की रिपोर्ट) झारखंड राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चों की गर्मी छुट्टी लगता है इसबार बगैर किताबों के ही बीत जायेगी।क्योंकि सत्...
(अनिल शर्मा की रिपोर्ट)
झारखंड राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चों की गर्मी छुट्टी लगता है इसबार बगैर किताबों के ही बीत जायेगी।क्योंकि सत्र के चालू हुए डेढ़ महीने का समय बीत चला है और अब तक किताबें बच्चों को नहीं मिल पाया है। गौरतलब है,22 मई से चार जून तक गर्मी की छुट्टियाँ हो रही है। शिक्षा विभाग की मानें तो अलग-अलग क्लास की किताबें अलग-अलग मुद्रक छाप रहे हैं।देरी की एक वजह यह भी है।एसडीपी शशि रंजन का कहना है कि गर्मी की छुट्टियों के पहले सभी बच्चों को किताबें मिल जायेगी। झारखंड के शिक्षकों ने कहा है कि जब हर साल बच्चों को किताबें देनी है तो इसकी तैयारी समय पर क्यों नहीं किया जाता। देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को चिन्हित कर उन पर कारवाई की जाय।
No comments