जिला कुल्लू के मणिकर्ण में पुलिस ने एक व्यक्ति से चरस की खेप बरामद की है। पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस की एसआईयू टीम ने ग्र...
जिला कुल्लू के मणिकर्ण में पुलिस ने एक व्यक्ति से चरस की खेप बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस की एसआईयू टीम ने ग्राहण नाला नजदीक कसोल पुल के पास एक युवक को 1 किलो 214 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है । युवक की पहचान प्रेम मगर (22) पुत्र लाल बहादुर निवासी नेपाल के रूप में हुई है ।
पुलिस द्वारा युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच पुलिस चौकी मणिकर्ण द्वारा की जा रही है। युवक ने इतनी चरस किससे खरीदी , और आगे किसे बेचने जा रहा था , इसकी गहनता से जांच की जा रही है।
No comments