Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

मण्डी के काशन में प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र का मुख्यमंत्री ने किया दौरा, पीड़ित परिवार को दिया 28 लाख रूपये का चेक।

प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को मंडी के नाचन क्षेत्र में काशन हादसा स्थल पर पहुंचे।बता दें कि गत दिनों काशन में भुस्खलन...

प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को मंडी के नाचन क्षेत्र में काशन हादसा स्थल पर पहुंचे।बता दें कि गत दिनों काशन में भुस्खलन होने से एक ही परिवार के सात सदस्यों की पहाड़ी से घर पर मलबे में दबने से मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और नुकसान का जायजा भी लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार के लिए यह अपूर्णनीय क्षति है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। मुख्यमंत्री ने मृतक प्रधान स्वर्गीय खेम सिंह के पिता रूप सिंह और उनकी पत्नी समेत छोटे भाई को इस दुख की घड़ी में   हिम्मत और हौसले से काम लेने को कहा।
मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के आश्रितों को फौरी राहत के रूप में 28 लाख रुपये के चेक प्रदान किया तथा साथ ही मकान के लिए अलग से राहत राशि प्रदान करने की बात कही। मुख्यमंत्री जयराम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश से अब तक हिमाचल में 22 लोगों की मौत हुई है। सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये दिए जाएंगे।
 इस मौके पर उनके साथ विधायक नाचन विनोद कुमार, बल्ह से विधायक इंद्र सिंह गांधी और उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी उपस्थित रहे।

No comments