Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ठाकुर शिव चंद द्वारा लिखित पुस्तक 'कुल्लू, लाहुल -स्पीति एवं लेह -लद्दाख 'का 28 अगस्त को देवसदन कुल्लू में होगा लोकार्पण - कृष्ण श्रीमान।

 स्वर्गीय शिव चंद ठाकुर द्वारा लिखित पुस्तक ‘कुल्लू, लाहुल-स्पिति एवं लेह-लद्दाख’ का लोकार्पण  28 अगस्त को कुल्लू स्थित देवसदन क...

 स्वर्गीय शिव चंद ठाकुर द्वारा लिखित पुस्तक ‘कुल्लू, लाहुल-स्पिति एवं लेह-लद्दाख’ का लोकार्पण  28 अगस्त को कुल्लू स्थित देवसदन के सभागार में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर मुख्य-अतिथि के रूप में शिरकत करंगे। जबकि बलदेव घरसंगी, सतीश लोपा, राम नाथ, डाॅक्टर प्रेम दीप लाल, डाॅ सूरत ठाकुर, मोहन लाल रंलिग्पा तथा शेर सिंह पुस्तक में लिखित साहित्य पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे। यह पुस्तक हिमतरु प्रकाशन समिति के माध्यम से गुरुकुल बहुमुखी शिक्षा संस्था द्वारा प्रकाशित की गई है।
हिमतरु प्रकाशन समिति के सचिव एवं गुरु गुरुकुल बहुमुखी शिक्षा संस्था के सलाहकार किशन श्रीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह महत्त्वपूर्ण पुस्तक स्वर्गीय शिव चंद ठाकुर (एच.ए.एस.) द्वारा लिखी गई है, जिसमें लेखक द्वारा अपने जीवन के अनुभवों पर विशेष तौर पर प्रकाश डाला गया है। इसके अतिरिक्त पुस्तक में ठाकुर शिव चंद से जुड़े विभिन्न संस्मरण, हिमाचल प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में विशेषकर लाहुल-स्पिति एवं लेह-लद्दाख की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि एवं विकास को लेकर विशेष पठन सामग्री प्रकाशित हुई है। उन्होंने बताया कि यह पुस्तक हर आयुवर्ग के लोगों के लिए उपयोगी है। रोचक तथ्यों के अतिरिक्त शोधार्थियों एवं परीक्षार्थियों के लिए भी यह पुस्तक महत्त्वपूर्ण है।

No comments