Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

निरमण्ड खण्ड की बजीर बावड़ी में 73वें वन महोत्सव के मौके पर आयोजित किया गया पौधारोपण कार्यक्रम ।

वन विभाग के माध्यम से 73वा  वन महोत्सव  निरमण्ड खण्ड के बजीर बावडी में आयोजित किया गया। जिसमें आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक कि...

वन विभाग के माध्यम से 73वा  वन महोत्सव  निरमण्ड खण्ड के बजीर बावडी में आयोजित किया गया। जिसमें आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल साग़र विशेष रूप से उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों, महिला मण्डलों, युवक मण्डलों ने विधायक का वहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। इस दौरान विधिवत पूजा अर्जना के साथ विधायक ने पौधा रोपण किया व उसके संरक्षण का भी प्रण लिया। इस दौरान विधायक ने कहा कि पेड़ पौधे न केवल हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि अनेक बीमारियों को खत्म कर हमें स्वस्थ भी रखते हैं। पेड़-पौधों में अनेक औषधीय गुण होते है और प्राचीन काल से ही मनुष्य विभिन्न रोगों के निवारण के लिए औषधि के रूप में पेड़-पौधों का इस्तेमाल करता आ रहा है। 
इस कार्यक्रम में वन विभाग की ओर से वन मण्डल अधिकारी आनी डॉ. चमन लाल , वन परिक्षेत्राधिकारी अरसू सोहन लाल कौशल , वन परीक्षेत्र अधिकारी निथर किशोरी लाल कौशल एवं वनरक्षक रविंद्र कुमार प्रभारी अवेरी बीट एवं सहयोगी स्टाफ व ग्राम पंचायत बाहवा के प्रधान जगदीश ठाकुर , ग्राम पंचायत ब्रो  की प्रधान शशि कटोच , ग्राम केंद्र अध्यक्ष मदन गोस्वामी , जगातखाना ग्राम केंद्र अध्यक्ष परस राम , वरिष्ठ कार्यकर्ता ठाकुर दास , गाजरू राम , सोशल मीडिया संयोजक गुर दास जोशी, सुषमा नेगी , मयंक गोस्वामी और अन्य वरिष्ठ एवम कनिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने इस मौके पर पौधा रोपण में अपनी भागेदारी सुनिश्चित की। 



यह कार्यक्रम मण्डल स्तर पर सम्पन्न रहा। उपरोक्त स्थान पर एक पंचवटी बनाई जाएगी। इस कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग के माध्यम से सम्पन्न हुआ।

No comments