Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

हिमाचल के 75वें स्थापना वर्ष पर कुल्लू जिले की चारों विधानसभाओं में होंगे समारोह- आशुतोष गर्ग।

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश अपने गठन की 75 साल में प्रवेश कर चुका है।इस उपलक्ष्य पर  प्रदेश भर में 75 कार्यक्रम आयोजित होंगे। इनमे...

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश अपने गठन की 75 साल में प्रवेश कर चुका है।इस उपलक्ष्य पर  प्रदेश भर में 75 कार्यक्रम आयोजित होंगे। इनमें कुल्लू जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों में चार समारोह आयोजित किए जाएंगे। इन समारोहों की तैयारियों को लेकर उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने कहा कि ये कार्यक्रम मनाली विधानसभा क्षेत्र के लिए आलू ग्राउण्ड अथवा सब्जी मण्डी मनाली, दशहरा मैदान कुल्लू, मेला मैदान बंजार व मेला मैदान आनी में करवाए जाने निश्चित हुए हैं। उन्होंने कहा कि एक दिन में दो विधानसभाओं के कार्यक्रम हो सकते हैं। जिनमें मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर मुख्य अतिथि होंगे।
उन्होंने कहा कि कम से कम 10 विभागों द्वारा प्रत्येक कार्यक्रम में प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी जिनमें हिमाचल अब और तब की यात्रा को दर्शाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को पूरी मेहनत के साथ डाटा एकत्र करके इसे बैनरों अथवा स्टेण्डिज के माध्यम से प्रदर्शनी में सजावटपूर्ण लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि यह विभाग की जिम्मेवारी होगी कि सभी जगहों पर प्रदर्शनी लगाई जाए और कम से कम दो सैट प्रदर्शित की जाने वाली सामग्री के तैयार करवाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक समारोह में 10 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है और उसी के अनुरूप तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जाए।
उपायुक्त ने समस्त एसडीएम को समारोह स्थल पर टैण्ट, लाईट, साउण्ड व अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है ।
बैठक की कार्यवाही का संचालन सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी ने किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र प्यारे लाल झोलटा, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण के.के. शर्मा, उप-निदेशक उच्च शिक्षा शांति लाल शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

No comments